नागपुर के दो कार्यालय दे रहे कोरोना के अलग-अलग आंकडे
संभागीय आयुक्त व मनपा के आंकडों में दिख रहा फर्क
नागपुर/प्रतिनिधि दि.२३ – इस समय नागपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण सभी के लिए बेहद qचता का विषय हो चला है. जिसकी वजह से लोगों में काफी हद तक भय का वातावरण है. किंतु ऐसे समय पर भी प्रशासन में आपसी समन्वय का अभाव दिखाई दे रहा है और इतने दिनों से चले आ रहे कोरोना काल के बावजूद प्रशासन के अलग-अलग महकमे एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाये रखने में असफल साबित होते दिखाई दे रहे है.
बता दें कि, नागपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा रोजाना ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर रिपोर्ट जारी की जाती है. विगत सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के तहत नागपुर जिले में ९ हजार ४६४ कोरोना संक्रमित मरीज रहने की जानकारी दी गई थी. जिसमें ५ हजार ७६५ मरीज नागपुर शहर एवं ३ हजार ६९८ मरीज ग्रामीण क्षेत्र से रहने की बात कही गयी थी. वहीं दूसरी ओर मनपा कार्यालय द्वारा भी रोजाना शाम के समय अपनी रिपोर्ट जारी की जाती है और सोमवार की शाम मनपा द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के तहत नागपुर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या १२ हजार २५० रहने की जानकारी दी गई थी. यह एक तरह से संभागीय आयुक्त की रिपोर्ट से दोगूना अधिक आंकडा है. ऐसे में किसके आंकडे और जानकारी सही है, इसे लेकर जबर्दस्त संभ्रम देखा जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकडों में फर्क रहने के साथ ही अब तक कोरोना मुक्त हो चुके मरीजों को लेकर इन दोनों कार्यालयों द्वारा जारी रिपोर्ट के आंकडोें में भी जबर्दस्त फर्क देखा जा रहा है. संभागीय आयुक्त कार्यालय के मुताबिक नागपुर शहर में अब तक ४४ हजार १५ मरीज कोरोना मुक्त हो चुके है. वहीं मनपा द्वारा ३९ हजार ३७६ मरीजों के कोरोनामुक्त होने की जानकारी दी गई है.