अमरावतीमुख्य समाचार

दिनदहाडे बाल्या सातनुरकर की हत्या

हत्याकांड से फिर दहला महादेवखोरी परिसर

  • कई महीनों से एक-दूसरे के खून के प्यासे थे दोनों

अमरावती/दि.२१ – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना अंतर्गत महादेव खोरी परिसर में आज दोपहर ५ बजे के दौरान बाल्या सातनुरकर नामक युवक की बीच रास्ते में चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी. हत्यारों में मुख्य आरोपी के तौर पर मंगेश पावडे और उसके साथी बपार्या का समावेश बताया गया है.
पुलिस के अनुसार बाल्या सातनुरकर और मंगेश पावडे के बीच पुरानी दुश्मनी चल रही थीं. दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे थे. दोनों ने कई बार एक दूसरे पर जानलेवा हमले किए है. जिसके चलते मंगेश पावडे पर कई संगीन मामले दर्ज किए गए है. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह हत्याकांड कैद हुआ है. हमले के बाद दो हमलावर दो अलग-अलग रास्ते से भागते हुए कैमरे में कैद हुए है. पुलिस के मुताबिक हमलावरों की संख्या चार के करीब है और खबर लिखे जाने तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया था. मामले की जांच फ्रेजरपुरा पुलिस कर रही है.

Back to top button