जिप की सीधी सेवा भर्ती शीघ्र की जाए
-
विधायक राजकुमार पटेल ने नए सीईओ से की मुलाकात
-
मेलघाट की विविध समस्याओं पर चर्चा की
अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – तकरीबन दो साल पहले जिला परिषद विभाग की ओर से सीधी सेवाभर्ती परीक्षा को लेकर विज्ञापन प्रसारित किया गया था. लेकिन तब से लेकर अब तक भर्ती प्रक्रिया आरंभ नहीं की गई है. यह भर्ती प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर मंगलवार विधायक राजकुमार पटेल ने जिप के नए सीईओ अविशांत पांडा से मुलाकात की इस समय विधायक राजकुमार पटेल ने मेलघाट की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनको मेलघाट आने का न्यौता दिया.
विधायक राजकुमार पटेल ने चर्चा के दौरान जिला परिषद अंतर्गत ग्राम सेवक, स्वास्थ्य सेवक, वरिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ लिपिक पदों की जो भर्तियां रुकी हुई है उसे तत्काल भरा जाए. इन पदों के संदर्भ में आवेदन के लिए प्रकाशित किए गए विज्ञापन को दो बीत चुके है. किंतु अभी तक इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है. पात्र विद्यार्थी स्पर्धा परीक्षा का अभ्यास कर पूर्ण तैयारी में है और वे परीक्षा की राह देख रहे है. जिसमें तत्काल प्रक्रिया शुरु की जाए ऐसी मांग विधायक पटेल द्बारा निवेदन सौंपकर नवनियुक्त सीईओ अविशांत पांडा से की गई है.