वर्धा/दि.9- विमान कंपनी में नौकरी, के्रडिट कार्ड, लोन देने के प्रलोभन दिखाकर कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से फ्रॉड करने वाले गिरोह का एसपी नुरुल हसन के मार्गदर्शन में वर्धा पुलिस ने भंडा फोड किया है. दिल्ली जाकर कार्रवाई करते हुए पॉश एरिया से आरोपी आकाश सुहास साहनी (30) तथा राकेश रामप्रकाश राजपूत (30) को बंदी बनाया है. आरोपियों को वर्धा लाया जा रहा है. उनसे 89 हजार रुपए नकद और मोबाइल, सीमकार्ड जब्त किए गए.
इस प्रकरण में बोरगांव मेघे की निवासी प्रांजली दिनेश चुलपार (19) ने शिकायत दी थी. उन्हें गत 8 जून 2023 को अज्ञात ने फोन किया. एअरलाइन में नौकरी के लिए चयन किए जाने के बारे में बताया और उनके फोन से 89500 रुपए, विक्रम मल्होत्रा के खाते में फार्म भरने, जॉइनिंग लेटर के नाम पर जमा करने कहा गया. प्रांजली ने अपने साथ सायबर अपराध होने का पता चलते ही थाने की राह ली. पुलिस ने दिल्ली जाकर कार्रवाई की. गिरोह में 7 महिलाएं भी हैं. अभी दो आरोपियों को दबोचा गया है. उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात के 50-60 लोगों से इस तरह का फ्रॉड किया है.