अकोलामुख्य समाचार

दिव्यांगों को केवल सहानुभूति नहीं, प्रत्यक्ष मदद मिलनी चाहिए

विधायक बच्चू कडू का प्रतिपादन

अकोला /दि.4– विगत 75 वर्षों में दिव्यांगों का साधा घर तक नहीं मिला है. ऐसे में दिव्यांगों को केवल हमारी और आपकी सहानुभूति नहीं, बल्कि प्रत्यक्ष मदद मिलनी चाहिए. तब कही दिव्यांग विकास की मुख्यधारा में आकर सम्मान के साथ अपना जीवन बीता सकेंगे. इस आशय का प्रतिपादन दिव्यांग कल्याण विभाग के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू द्बारा व्यक्त किया गया. साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, दिव्यांगों को उनके संवैधानिक व मौलिक अधिकार मिलने ही चाहिए. जिसके लिए प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक काम करते हुए दिव्यांगों को साथ देनी चाहिए.
दिव्यांग कल्याण विभाग दिव्यांगों के द्बार अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन द्बारा स्थानीय पुलिस लॉन में आयोजित दिव्यांगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ व विविध प्रमाणपत्रों के जिलास्तरीय वितरण कार्यक्रम में विधायक बच्चू कडू अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस अवसर पर शिक्षक विधायक किरण सरनाइक, जिप अध्यक्ष संगीता अढाउ, समाज कल्याण सभापति आम्रपाली खंडारे, जिलाधीश अजित कुंभार, जिप सीईओ बी. वैष्णवी, अतिरिक्त सीईओ विनय ठमके, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानबा पुंड व सहायक आयुक्त मंगला मुन आदि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में 45 लाभार्थियों को प्रातिनिधिक स्वरुप में विविध योजनाओं के अनुदान का धनादेश व कृत्रिम अवयवों का वितरण किया गया. साथ ही विविध विभागों के 38 पक्षों के जरिए दिव्यांग लाभार्थियों को विविध योजनाओं का लाभ व जानकारी उपलब्ध कराए गए.

Related Articles

Back to top button