अमरावतीमुख्य समाचार

आपदा प्रभावितों को बिना विलंब दी जायेगी सहायता

पालकमंत्री ठाकुर ने दी सरकारी निर्णय की जानकारी

अमरावती/दि.२५ – राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बताया है कि, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित मृत व घायल नागरिकों को तत्काल सहायता मिलने हेतु आपत्ति प्रतिसाद निधी अंतर्गत कोषागार से प्राधिकार पत्र पर रकम निकाले जाने को राज्य के आपत्ति व्यवस्थापन सहायता व पुनर्वसन विभाग द्वारा मान्यता दी गई है. ऐसे में अब आपदा प्रभावितों को बिना विलंब सहायता उपलब्ध होगी. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि, आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाये.

Back to top button