जरुरतमंद 385 परिवारों को आर्थिक सहायता का धनादेश वितरित
जन्मदिन पर विधायक रवि राणा ने दिखाई इंसानियत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा का जन्मदिन जनसेवा दिन के रुप में सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया. हाल ही घड़ी में देश में कोरोना महामारी के चलते हालात काफी खतरनाक हो रहे हैं. रोजाना अनेक लोगों की कोरोना से मौत हो रही है. घर के व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु होने के बाद उस परिवार की अवस्था काफी दयनीय हो रही है. इस हालात में परिवार को सहारा देना अत्यंत आवश्यक होता है. लिहाजा विधायक रवि राणा ने उन परिवारों को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया.
जन्मदिन पर बेफिजूल खर्च न करते हुए जनप्रतिनिधि के तौर पर मिलने वाला तीन साल का वेतन 385 परिवारों को वितरित करने का निर्णय लिया.आज विश्रामगृह में प्रातिनिधिक तौर पर मौजूद रहने वाले परिवारों को धनादेश का वितरण विधायक रवि राणा के हाथों किया गया. इस समय विधायक राणा ने कहा कि कोरोना की परेशानी आप सभी के परिवारों ने झेली है. आपकी वेदनाओं के बारे में मुझे पता है. कोरोना से घर का कोई व्यक्ति मृत होने के बाद उस परिवार पर क्या गुजरती है, यह मालूम है. इसलिए अपने जन्मदिन पर विधायक होने के नाते मिलने वाला तीन माह का वेतन इन परिवारों को समर्पित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन सुधीर लवणकर ने, प्रास्ताविक व आभार जिलाधीश जीतू दुधाने ने किया. इस समय विधायक रवि राणा सहित जयंत वानखडे, शिक्षा सभापति आशीष गावंडे, ठक्कर, अविनाश तापडीया,संजय हिंगासपुरे, नितिन बोरकर, विनोद जयस्वाल, सचिन भेंडे, विनोद गुहे, निलेश भेंडे, अभिजित देशमुख,अनुप अग्रवाल,मंगेश इंगोले, राकेश बडगुजर, पराग चिमोटे, गणेश मारोडकर, अनुप खडसे, अवि काले, मिलिंद बहाले, वीरेन्द्र उपाध्याय, अश्विन उके, नितिन तायडे, मयुर चरपे, नितिन म्हस्के, अंकुश ठाकरे, प्रवीण मोकले, दीपक जलतारे, पवन हिंगणे, अजय बोबडे,खुश उपाध्याय, भूषण पाटने, दीपक ताथोड, अभिजित कालमेघ, गिरीश सोलंके आदि उपस्थित थे.