बायजू क्लास में भेदभाव, छात्रा की खुदकुशी

चैन्नई/दि.7- नीट परीक्षा की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा ने रेल से कटकर आत्महत्या कर ली. उसकी खुदकुशी के पीछे बडा कारण सामने आया है. बायजू क्लासेस में उसके साथ हुए भेदभाव की वजह से वह निराश हो गई थी. इसी निराशा के कारण उसने गुरुवार को वंडालुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर कूदकर जान दे दी. लोको पायलट ने निशा उथिरा भारती को ट्रैक पर कूदते देख लिया था, बचाने का प्रयत्न किया. मगर तब तक वह ट्रेन की चपेट में आ गई. आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची.
बताया गया कि, बायजू कोचिंग क्लास में जा रही निशा कुछ दिनों से हताश थी. वह नाराज भी थी. क्योंकि क्लास में उनकी जांच परीक्षा के अंकों को लेकर विद्यार्थियों के अलग-अलग गुट बनाए गए थे. 400 से अधिक अंक लाने वालो का अलग गु्रप था और ऐसे विद्यार्थियों को स्पेशल कोचिंग का निर्णय किया गया था. जिससे निशा अवसाद में घिर गई थी उसके पिता ने कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की मांग की है.

 

Back to top button