अमरावतीमुख्य समाचार

शौचालय घोटाला मामले पर चर्चा रही अधूरी

  • अगली आमसभा में रखा जायेगा विषय

  • अधिकांश सदस्यों ने अब तक रिपोर्ट पूरी पढी नहीं

 अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – स्थानीय मनपा की गुरूवार १५ अक्तूबर को ऑनलाईन आमसभा संपन्न हुई. जिसमें शहर से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई. इस आमसभा में अपेक्षा के अनुरूप विगत दिनों उजागर हुए निजी शौचालय घोटाला मामले का विषय सदन पटल पर आया. लेकिन आमसभा में ऑनलाईन तरीके से हिस्सा ले रहे अधिकांश सदस्यों का कहना रहा है, उन्होंने अब तक मनपा प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट को पूरी तरह से पढा नहीं है. अत: इस विषय को अगली आमसभा तक स्थगित रखा जाये और अगली आमसभा में इसे लेकर विस्तार के साथ चर्चा करायी जाये. जिसे पीठासीन अधिकारी के तौर पर महापौर चेतन गावंडे ने स्वीकार कर लिया है. इस आमसभा की शुरूआत में पिछली आमसभा के कार्यवृत्तांत के साथ ही अन्य विशेष समितियों के कार्यवृत्तांत को कायम किया गया और पश्चात प्रशासकीय विषयों पर चर्चा शुरू की गई. जिसमें से मौजे रहाटगांव के सर्वे क्रमांक १९९ में ५०२.५० चौरस मीटर जगह सार्वजनिक रास्ते के लिए लेने तथा मौजा बेनोडा महादेव खोरी में मनपा द्वारा बनाये गये प्रेक्षागृह व व्यायामशाला की इमारत को देखरेख व व्यवस्था के लिए किराये पर दिये जानेवाले विषय को फिलहाल स्थगित रखने की मांग की गई, ्नयोंकि ये दोनों विषय अदालत के समक्ष विचाराधीन है. वहीं तीसरे प्रशासकीय विषय को आमसभा द्वारा मंजूरी प्रदान की गई. जिसमें बडनेरा के सोमवार आठवडी बाजार के पास स्थित रिक्त जगह पर दिव्यांग साबेरा अ. मजीद को अस्थायी तौर पर व्यवसाय करने हेतु जगह उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके साथ ही इस आमसभा में मनपा द्वारा कोरोना काल के दौरान किये गये कामों के लिए अभिनंदन प्रस्ताव पेश करने के साथ ही शहर में इन दिनों तेजी से पांव पसार रहे डेंग्यू का संक्रमण रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने पर भी चर्चा की गई.

राजकमल चौक होगा होर्डिंग्जमुक्त परिसर

विगत अनेक दिनों से शहरवासियों द्वारा राजकमल चौक को होर्डिंग्जमुक्त परिसर बनाये जाने की मांग की जा रही थी. जिसके चलते महापौर चेतन गावंडे ने इस विषय पर व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देते हुए प्रशासन को निर्देश दिये कि, अब राजकमल चौक पर किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन को कोई भी होर्डिंग्ज लगाने की अनुमति न दी जाये और शहर के हृदयस्थल राजकमल चौक को पूरी तरह से होर्डिंग्ज मुक्त किया जाये. इसके अलावा पूरे शहर में जितने भी अवैध अतिक्रमण बनाये गये है, उन्हें जल्द से जल्द हटाते हुए शहर को पूरी तरह से साफसूथरा किया जाये.

Related Articles

Back to top button