कल सीए भवन में चर्चा सत्र
नामांकित चार्टर्ड अकाउंटंट करेंगे व्यवसायियों व उद्योजकों से चर्चा

-
कोरोना काल के बाद की चुनौतियों पर होगा विचारमंथन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंट ऑफ इंडिया (आयसीएआय) की पश्चिम क्षेत्रीय ईकाई (डब्ल्यूआयआरसी) का हिस्सा रहनेवाली अमरावती सीए ब्रांच द्वारा शुक्रवार 18 दिसंबर को एक चर्चासत्र का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के नामांकित व ख्यातनाम चार्टर्ड अकाउंटंट उपस्थित रहकर स्थानीय व्यापारियों, व्यवसायियों व उद्योजकों के साथ संवाद साधते हुए उन्हें कोरोना काल के बाद उत्पन्न हुई चुनौतियों से निपटने के संदर्भ में मार्गदर्शन करेंगे.
इस चर्चासत्र में डब्ल्यूआयआरसी के अध्यक्ष सीए ललीत बजाज, उपाध्यक्ष सीए विशाल जोशी, सचिव सीए मुर्तुजा कांचवाला व कोषाध्यक्ष सीए आनंद जाखोटिया बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित रहेंगे. साथ ही सीए अर्पित काबरा व सीए अभिजीत केलकर द्वारा इस चर्चासत्र के दौरान स्थानीय प्रसार माध्यमों एवं व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों के साथ चर्चा की जायेगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए अमरावती सीए ब्रांच के अध्यक्ष सीए विपुल पटेल ने सभी संबंधितों से इस चर्चासत्र में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.