मनपा की नाक के नीचे अव्यवस्था का आलम
दुग्धपूर्णा के सामने दो माह से खुदी पडी है नाली
-
खुद मनपा का प्रवेश द्वार भी नाली खोदे जाने से पडा है बंद
अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – इन दिनों अमरावती महानगरपालिका द्वारा ठेकेदारों के जरिये किसी काम की शुरूआत तो की जाती है. किंतु वह काम खत्म कब होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. इसका जीता-जागता सबूत खुद मनपा के ठीक सामने स्थित दुग्धपूर्णा शीतपेय गृह के समक्ष एवं खुद मनपा के मुख्य प्रवेश द्वार के समक्ष मौजूद है, जहां पर करीब दो माह पहले नाली बनाने हेतु खुदाई की गई थी. किंतु खुदाई करने के बाद आगे कोई काम ही नहीं हुआ. ऐसे में जहां एक ओर दुग्धपूर्णा शीतपेय गृह सहित पास ही स्थित लढ्ढा मॉल में ग्राहकों एवं दुकानदारों को आने-जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. वहीं दूसरी ओर खुद मनपा मुख्यालय एवं मनपा आयुक्त कार्यालय के ठीक सामने स्थित मुख्य प्रवेश द्वार के सामने भी नाली हेतु दो माह पहले खुदाई की गई थी. जिसकी वजह से पिछले दो माह से मनपा मुख्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार बंद है. जिसके चलते खुद आयुक्त प्रशांत रोडे को भी गांधी चौक ओर स्थित दूसरे प्रवेश द्वार से चक्कर लगाते हुए अपने कार्यालय आना पडता है. किंतु बावजूद इसके इन दोनों नालियों के कामों में किसी तरह की कोई तेजी नहीं देखी जा रही.