गांवस्तर के रास्तों के विवाद तत्काल निपटाएं
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के निर्देश
अमरावती/दि.८ – ग्रामीण इलाकों में रास्तों के अधिकारों को लेकर अक्सर विवाद होते है. यह मामले राजस्व विभाग की ओर से तहसीलस्तर पर निपटाए जाते है. इन मामलों को लेकर संपूर्ण पहलुओं को जांचकर लंबित मामलों का निपटारा करने के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए.
पालकमंत्री ने कहा कि कोरोना विपदा व संचारबंदी की वजह से रास्ते के विवादों को सुलझाने में दिक्कतें आ रही है. लेकिन अब संक्रमितों की संख्या घटने से संचारबंदी में ढील दी गई है. इसीलिए रास्ते के विवादों से जुड़े प्रलंबित मामलों को समय पर हल किए जाए.
ग्रामीण इलाकों में खेतों के रास्ते को लेकर अनेक विवाद निर्माण होते है. इसीलिए दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कानूनी प्रावधानों को उपयोग में लाकर विवादों को निपटाना चाहिए. कोई भी विवाद लंबित ना रहे. समय पर अनावश्यक सुनवायी, जांच आदि प्रक्रिया पूरी करें. इसीलिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि ने मिशन मोड पर काम करना चाहिए.