अमरावतीमुख्य समाचार

१०१ किलो लड्डुओं का प्रसाद के रूप में वितरण

आदर्श गणेशोत्सव मंडल का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३१– यहां के रविनगर चौक में आदर्श गणेशोत्सव मंडल की ओर से श्रध्दालुओं को १०१ किलो लड्डुओं का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया. यहां बता दे कि कोराना महामारी के चलते मंडल की ओर से इस बार गणेशोत्सव उत्साह के साथ न मनाते हुए सादगीपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. कोरोना महामारी के चलते सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया. केवल लड्डू वितरण का ही कार्यक्रम लिया गया.
कौशिक अग्रवाल मित्र परिवार की ओर से मंडल में १०१ किलो प्रसादी लड्डू का वितरण किया गया. इस अवसर पर मनपा महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसुम साहू, स्थायी समिति सभापति राधा कुरील,भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, पार्षद तुषार भारतीय, दीपक पोहेकर, राजेश आखेगांवकर, विहिप महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंग, कौशिक अग्रवाल, जयेश राजा, पुष्पक लोहाणा, आदर्श गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष प्रवीण रूद्रकार, मनीष जेडे, कैलाश वानखडे, चेतन वाटणकर, विजय चाकर, अंकुश गावंडे, रोहित बोकडे, तेजस बालापुरे, मयुर कलस्कर आदि उपस्थित थे. लड्डू वितरण कार्यक्रम के दौरान सरकार के सभी नियमों का कडाई से पालन किया गया.

Back to top button