अमरावतीमुख्य समाचार

गाडगेबाबा क्रीडा मंडल द्वारा कोविड सेंटर पर भोजन पैकेट का वितरण

 नियमित रूप से चल रही है भोजनदान की सेवा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – स्थानीय गाडगेबाबा क्रीडा मंडल की ओर से अमरावती शहर में स्थित सभी कोविड अस्पतालों में भरती मरीजों के रिश्तेदारों को नियमित रूप से भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहे है.
यह उपक्रम विगत 15 दिनों से नियमित चलाया जा रहा है और इस उपक्रम के लिए मंडल के अध्यक्ष व पूर्व स्थायी सभापति बालासाहब भूयार के मार्गदर्शन में करण खेरडे, शुभम भूयार, ऋषिकेश तायडे, अजिंक्य राउत, कुणाल खेरडे, कैलास किल्लेकर, कुणाल किटुकले, गजानन महाजन, ओम भुसारी, शुभम सोनवने, प्रशांत हाडे, विशाल भांगे, ओम भाकरे, ऋग्वेद राजस, प्रयाग अढाउ, जय देशमुख, मंगेश काकडे, निनाद महल्ले, ऋत्विक लव्हाले, शंतनु भोकरे, प्रतिक गोले, वेदांत चारथल, दीपक सरल, यश राजस, वेदांत ठाकरे, अथर्व लोणे, नीलराज कारपवार, अनुज कडू, पार्थ घागरकर आदि द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.

Back to top button