अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – गत रोज विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भाजपा के 12 विधायकों को एक वर्ष के लिए निलंबीत किये जाने की कार्रवाई को भाजपा की ग्रामीण जिला शाखा द्वारा द्वेषपूर्ण भावना की गई कार्रवाई बताते हुए इसका निषेध किया गया. साथ ही आरोप लगाया गया है कि, पहले तो सरकार ने जानबूझकर केवल दो दिन का अधिवेशन बुलाया. इसमें भी विपक्षी सदस्यों को बोलने नहीं दिया जा रहा. यह एक तरह से राज्य सरकार की मनमानी और तानाशाही है. साथ ही सरकार ने दो दिवसीय अधिवेशन के नाम पर तमाशा करते हुए महाराष्ट्र का अपमान किया है. अत: इस सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.
इस संदर्भ में तहसीलदार के जरिये राज्य के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते समय भाजपा की ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजू चिरडे, भाजयुमो तहसील अध्यक्ष अंकुश सावरकर, कार्यकारिणी सदस्य मामासाहब निर्मल, जिला कार्यालय मंत्री विलास हलवे, महिला आघाडी महासचिव साधना म्हस्के, भाजयुमो जिला महासचिव अजिंक्य वानखडे आदि उपस्थित थे.