अमरावतीमुख्य समाचार
जिले को 11,300 वैक्सीन का नया स्टॉक मिला
कोविशिल्ड के 3 हजार व को-वैक्सीन के 8,300 डोज प्राप्त हुए
-
टीकाकरण में अब कहीं कोई दिक्कत नहीं
अमरावती/दि.३० – स्वास्थ्य महकमे की ओर से अमरावती जिले के लिए रविवार की शाम कोविशिल्ड के 3 हजार तथा को-वैक्सीन के 8 हजार 300 डोज की खेप उपलब्ध करायी गयी है. जो अकोला स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय के जरिये अमरावती पहुंच गयी है. वैक्सीन के इस नई खेप के जरिये सोमवार 31 मई से शहर सहित जिले में कोविड टीकाकरण अभियान पूरी रफ्तार के साथ चलाया जायेगा.
विगत तीन दिनों के दौरान अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 30 हजार और को-वैक्सीन के 6 हजार डोज की खेप प्राप्त हो चुकी है. जिसके जरिये बीते तीन दिनों से जिले में बडे पैमाने पर वैक्सीन लगाने का काम 100 से अधिक टीकाकरण केंद्रों पर चल रहा है. जिसके लिए ऑनलाईन बुकींग व टोकन पध्दति अमल में लाये जाने के चलते कहीं पर किसी तरह की भीडभाडवाली स्थिति दिखाई नहीं देती.