जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल कल अमरावती दौरे पर
रिध्दपुर में नियोजित मराठी भाषा विद्यापीठ के थीम पार्क का करेंगे जायजा
* अपरान्ह 4 बजे शहर के शिवटेकडी पर शिवसृष्टि प्रकल्प का करेंगे भूमिपूजन
अमरावती / दि.3– राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षण, वस्त्रोद्योग, संसदीय कार्य तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल गुरूवार 4 जनवरी को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे है. वे इस दौरे के दौरान रिध्दपुर में नियोजित मराठी भाषा विद्यापीठ के थीम पार्क का जायजा लेंगे. पश्चात अपरान्ह 4.10 बजे मालटेकडी पर मनपा अंतर्गत प्रादेशिक पर्यटन निधि से मंजूर शिवसृष्टि प्रकल्प का भूमिपूजन करेंगे.
जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल गुरूवार 4 जनवरी को सुबह 7.55 बजे मुंबई से ट्रेन से अमरावती पहुंचेगे. 8 बजे वे शासकीय विश्रामगृह पहुंचने के बाद सुबह 9.15 बजे रिध्दपुर के लिए रवाना होंगे. जहां नियोजित मराठी भाषा विद्यापीठ के थीम पार्क का जायजा करेंगे. पश्चात दोपहर 12 बजे रिध्दपुर से अमरावती की तरफ रवाना होंगे. दोपहर 1 बजे सायंस्कोर मैदान पर पहुंचकर जिला वाषिर्र्क योजना निधि से वे जिला परिषद व माविम यंत्रणा द्बारा विकसित की गई ‘मेलघाट हाट’ इमारत के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे. दोपहर 2.30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में जिला वार्षिक योजना-आदिवासी, सर्वसाधारण, अनुसूचित जाति उपाय योजना अंतर्गत राज्य व जिला परिषद स्तरीय प्रमुख कार्यान्वयन यंत्रणा के वर्ष 2022- 23 और 2023- 24 के विकास काम की बैठक में उपस्थित रहेंगे. पश्चात अपरान्ह 4.10 बजे मालटेकडी पर अमरावती मनपा अंतर्गत प्रादेशिक पर्यटन निधि से मंजूर शिवसृष्टि प्रकल्प के भूमिपूजन समारोह में उपस्थित रहेंगे. पश्चात शासकीय विश्रामगृह पहुंचने के बाद शाम 7 बजे अमरावती रेलवे स्टेशन पहुंचकर अमरावती एक्सप्रेस से मुंबई के तरफ रवाना होंगे.