जिला स्तरीय शिव-भीम मैराथॉन स्पर्धा 19 को
छ.शिवाजी महाराज जयंती निमित्त प्रहार जनशक्ती का आयोजन
500 महिला- पुरुष स्पर्धक लेगे सहभाग
पत्रवार्ता में बंटी रामटेके व सहयोगियों ने दी जानकारी
अमरावती/दि.13- युवाओं में अपने स्वास्थ के प्रति उत्साह निर्माण होने व युवा पिढी को भविष्य में नया आयाम मिलने के उद्देश्य के साथ ही छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती निमित्त प्रहार जनशक्ती संगठन की ओर से 19 फरवरी को शिव-भीम मैराथॉन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इस स्पर्धा में ओपन पुरुष व महिला, विद्यार्थी सहित लगभग 500 स्पर्धक सहभागी होगे. इस आशय की जानकारी प्रहार जनशक्ती संगठन महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, जिला प्रमुख छोटु महाराज बसू, शहर संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल आदि ने मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता के दौरान दी.
स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में आज मंगलवार की दोपहर आयोजित एक पत्रवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने बताया कि युवाओं में अपनी सेहत को लेकर सजगता व उत्साह पैदा होने के इस उद्देश्य तथा छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती अवसर पर जिलास्तरीय शिव-भीम मैराथॉन का आयोजन किया जा रहा है. यह स्पर्धा 19 फरवरी की सुबह 6 बजे शिव टेकडी(मालटेकडी) परिसर से शुरू होगी. जो रेल्वे स्टेशन से होते हुए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक(इर्विन), गर्ल्स हाईस्कूल चौक, कलेक्टर ऑफिस चौक,बियाणी चौक कैम्प कॉर्नर, सुंदरलाल चौक से शिवटेकडी पर समाप्त होगी. स्पर्धा में पुरुषों के लिए 5 किलोमीटर व महिलाओं के लिए 3 किलो अंतर रखा गया है. स्पर्धा में 5-5 स्पर्धकों को नगद राशि व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगे. इसी तरह सभी स्पर्धक सहभागियों को प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किए जाएगे. मैराथॉन स्पर्धा का उद्घाटन विधायक बच्चू कडू के हाथों किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी करेगें. प्रमुख उपस्थिती में अमराव ती जिला एथेलेटिक असोसिएशन के उत्तमचंद ठाकुर, नबील कुरैशी, अतुल पाटील, चेतक शेंडे सहित अन्य मान्यवर उपस्थित रहेगें. स्पर्धा में सहभागी होने हेतु 50 रुपये प्रवेश शुल्क रखा गया है. प्रवेश के लिए संपर्क हेतु ऋषभ मोहोड 7798524670, अजय तायडे 8208578280, धिरज पिंजरकर 8626017440, कुणाल खंडारे 8793035157 से संपर्क किया जा सकता है. सहभागी स्पर्धकों को 18 फरवरी के दिन चपरासी पुरा स्थित सर्किट हाऊस में चेस्ट नंबर का वितरण किया जाएगा. पत्रवार्ता में जानकारी देते समय महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के साथ जिला प्रमुख छोटु महाराज वसु, महानगर संपर्क प्रमुखथ गोलु पाटील, अभिजीत गोंडाणे, शाम इंगले, आशिष राजणेकर, बडनेरा शहर प्रमुख योगेश कावरे, शेषराव गुढे, शेख नाजीमुल्ला, प्रशांत शिरभाते, शेख जुबेर, सुनिल कुकरेजा, गजानन भुगुल, नितिन शिरभाते, पंकज सुरलकर, अजय तायडे, सचिन सवई, अमन गौरवे आदि उपस्थित थे.