अमरावतीमुख्य समाचार
गुगल मीट के जरिए होगा जिलास्तरीय युवा महोत्सव
खेल अधिकारी गणेश जाधव ने दी जानकारी
अमरावती/दि.२१ – खेल विभाग की ओर से ‘गुगल मीट’ के माध्यम से २५ दिसंबर की सुबह ८ बजे से जिलास्तरीय शालेय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिले के अधिकाधिक युवकों से शामिल होने का आह्वान जिला खेल अधिकारी डॉ. गणेश जाधव ने किया है. महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकिका (अंग्रेजी अथवा हिंदी), शास्त्रीय गायन (हिंदूस्तानी अथवा कर्नाटकी), शास्त्रीय वाद्य – सतार, बासरी, वीणा, तबला, मृदंग, हार्मोनियम (लाईट), गिटार, शास्त्रीय नृत्य- मणीपुरी, ओडीसी, भरतनाट्यम, कथ्थक, कुचीपुडी आदि का सामवेश रहेगा. महोत्सव में शामिल होनेवाले स्पर्धकों की उम्र १५ से २९ वर्ष रहें. प्रवेश आवेदन २३ दिसंबर से पूर्व ऑफलाईन पद्धति से कार्यालयीन समय पर पेश किए जाए.
अधिक जानकारी के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय से संपर्क करने का आह्वान किया गया है.