जिलाधिकारी नवाल व डॉ. निकम का राज्यपाल के हस्ते सम्मान किया जाए
कोविड-१९ ठेकेदार कर्मचारी संगठना महाराष्ट्र राज्य की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – कोविड-१९ महामारी में सतत लॉकडाउन के चलते अपनी जान की परवाह किए बगैर जिलाधिकारी शैलेश नवाल व जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने अपनी सतत सेवाएं दी. जिसमें १४ अक्तूबर को राज्यपाल द्वारा कोरोना योद्धाओं का सत्कार किया जा रहा है. इस सत्कार समारोह में कोरोना योद्धा के रुप में जिलाधिकारी नवाल व जिला शल्य चिकित्सक डॉ. निकम का भी सत्कार राज्यपाल के हस्ते किया जाए ऐसी मांग कोविड-१९ ठेकेदार कर्मचारी संगठना महाराष्ट्र राज्य द्वारा जिलाधिकारी के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री से की गई. संगठना द्वारा इस आशय का निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि जिलाधिकारी शैलेश नवाल व जिला शल्य चिकित्सक डॉ. निकम ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिलेभर में उपाय योजना चलाई. लॉकडाउन के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर नागरिकों की सुरक्षा की. जिसमें उन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया जाए. इस समय संगठना के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रुपेश खडसे, पंकज जाधव, अतुल खोड, कार्तिक पन्नासे, विनोद राउत, राहुल गांवडे, राजू कलाने उपस्थित थे.