अमरावतीमुख्य समाचार

जिलाधीश की चेतावनी का कोई असर नहीें

शहर में नज़र आयी वाहनों की लंबी कतार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२०  – गत रोज ही जिलाधीश शैलेश नवाल ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में लगभग चेतावनी देनेवाले अंदाज में कहा था कि, लोगोें को अपने चेहरे पर सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कपडे का मास्क पहनना है या कोविड अस्पताल में भरती होकर वेंटिलेटर पर रहते हुए ऑक्सीजन मास्क पहनना है, यह अब लोग खुद तय करे. जिलाधीश नवाल के इस बयान के काफी गहरे अर्थ है. क्योंकि स्थानीय प्रशासन विगत पांच माह से लगातार कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय करते हुए आम लोगों को कोरोना की बीमारी के संदर्भ में जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. वहीं दूसरी ओर लोग इन तमाम बातों से बेफिक्र होकर शहर में भीडभाड कर रहे है. साथ ही गत रोज जिलाधीश नवाल द्वारा साफ शब्दों में दी गई चेतावनी का भी मानो अमरावती शहरवासियों पर कोई असर नहीं हुआ है और गुरूवार को शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में दिखाई दिये भीडभाडवाले नजारे को देखकर महसूस हो रहा है, मानो अमरावती के लोगों में अब कोरोना का कोई भय नहीं बचा और लोगबाग लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म मानकर अपने घरों से बाहर निकल रहे है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस भीडभाड में केवल इक्कादूक्का लोगों के चेहरे पर ही मास्क दिखाई दिया.

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जून माह के दौरान लॉकडाउन में छूट देने और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढनी शुरू हुई और अब यह आंकडा ४ हजार के स्तर को भी पार कर गया है. साथ ही जिले में अब तक १०० लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिले में कोरोना संक्रमितों एवं इस संक्रमण के चलते आये दिन होनेवाली मौतों की संख्या के चलते प्रशासन पर कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों के संदर्भ में काम का काफी अधिक बोझ पड रहा है. वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही अब लोगबाग काफी हद तक बेफिक्र हो चले है और बिना मास्क लगाये अपने घरों से बाहर निकलने के साथ ही सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का बिल्कूल भी पालन नहीं कर रहे. यह भी कोरोना का संक्रमण बढने की अब एक प्रमुख वजह है. इसी बात के मद्देनजर गत रोज जिलाधीश नवाल ने नागरिकों को स्पष्ट शब्दों में ‘कपडे के मास्क अथवा ऑक्सीजन मास्क‘ को लेकर चेतावनी दी थी, लेकिन शायद यह चेतावनी भी अमरावतीवासियों के लिए पूरी तरह से बेअसर रहीं और गुरूवार को अमरावती शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में जबर्दस्त भीडभाडवाला माहौल देखा गया.

 

Related Articles

Back to top button