अमरावतीमुख्य समाचार

अलग अंदाज में गणतंत्र दिवस मनायेगी जिला पुलिस

  • ग्रीन रन में 72, 42, 21, 10 व 5 किमी की फर्राटा दौड होगी

  •  फुल व हाफ मैराथॉन सहित 72 व 172 किमी की साईकिलींग स्पर्धा का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – आगामी 26 जनवरी को देश का 72 वां गणतंत्र दिवस उत्सव मनाया जायेगा. इस उपलक्ष्य में अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा ग्रीन रन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत 72 किमी की फुल मैराथॉन व 42 किमी की हाफ मैराथॉन सहित 21 किमी, 10 किमी व 5 किमी की फर्राटा दौड का आयोजन होगा. साथ ही 72 किमी व 172 किमी की साईकिलींग स्पर्धा भी आयोजीत की जा रही है. इसमें यह विशेष उल्लेखनीय है कि, 72 किमी की दूरीवाली फुल मैराथॉन स्पर्धा में खुद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी एन हिस्सा लेंगे. जिससे इस स्पर्धा में शामिल होने जा रहे सभी स्पर्धकों में अभी से खासा उत्साह देखा जा रहा है.
पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य को ध्यान में रखकर चलाये जा रहे ‘माझी वसुंधरा’ अभियान के तहत जिला ग्रामीण पुलिस विभाग द्वारा 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रनिंग व साईकिलींग स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिलाधीश कार्यालय व मनपा कार्यालय द्वारा तमाम आवश्यक सहयोग प्रदान किये जा रहे है.
इस संदर्भ में जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, इस आयोजन की शुरूआत 23 जनवरी की रात 11 बजे होगी. जब जोग स्टेडियम से 72 किमी की दौड हेतु स्पर्धा में शामिल रहनेवाले स्पर्धक रवाना होंगे. अब तक इस 72 किमी की दौड हेतु 20 स्पर्धकों की एंट्री प्राप्त हो चुकी है. जिसमें खुद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी एन की प्रविष्ठी का भी समावेश है. इसके अलावा 23 व 24 जनवरी की दरम्यानी रात 3.30 बजे 42 किमी की दूरीवाली हाफ मैराथॉन स्पर्धा के प्रतिभागियोें को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. इस दौड के लिए अब तक 40 स्पर्धकों की एंट्री आ चुकी है. वहीं 24 जनवरी की सुबह 5 बजे 21 किमी की दूरीवाली मिनी मैराथॉन दौड के स्पर्धक हरी झंडी दिखाकर रवाना किये जायेंगे. अब तक इस दौड के लिए 80 स्पर्धकों की एंट्री आ चुकी है. 42 किमी व 21 किमी की दौडवाले स्पर्धक भी जोग स्टेडियम से मार्डी रोड की ओर रवाना किये जायेंगे. जो अपने दौड पूरी करते हुए जोग स्टेडियम पर ही वापिस लौटेंगे. इसके अलावा 24 जनवरी की सुबह 7 बजे 10 किमी व 5 किमी की दूरीवाली दौड के स्पर्धक जोग स्टेडियम से कठोरा रोड की ओर रवाना किये जायेंगे, जो दौड पूरी करने के बाद वापिस जोग स्टेडियम ही पहुंचेगे.
इसके अलावा 24 जनवरी की सुबह जोग स्टेडियम से 72 किमी व 172 किमी की दूरी तय करने हेतु साईकिलींग स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है. जिसमें से 72 किमी हेतु 95 तथा 172 किमी हेतु 44 लोगोें की एंट्री प्राप्त हो चुकी है. इन दोनों श्रेणियों में साईकिल सवार जोग स्टेडियम से निकलकर मोर्शी रोड की ओर रवाना किये जायेंगे और इस स्पर्धा को पूरा करने हेतु तय दूरी नापते हुए वापिस जोग स्टेडियम पहुंचेगे. ये तमाम स्पर्धाएं पूर्ण होने के बाद इस स्पर्धा में शामिल विजेता प्रतिभागियों को मेडल, पुरस्कार व उपहार प्रदान किये जायेेंगे. साथ ही इस स्पर्धा में शामिल सभी प्रतिभागियोें को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय द्वारा बताया गया है कि, यह स्पर्धा सभी आयु वर्गवाले महिलाओं व पुरूषों के लिए नि:शुल्क तौर पर खुली हुई है. और इसमें स्वास्थ्य मानकों पर फीट रहनेवाले लोग हिस्सा ले सकते है. इस हेतु स्थानीय जोग स्टेडियम पर एक पंजीयन कार्यालय खोला गया है. यहां पहुंचकर स्पर्धा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए स्पर्धकों द्वारा अपना पंजीयन कराया जा सकता है. साथ ही वॉटसऍप क्रमांक 9823420287 पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेजकर भी अपना पंजीयन कराया जा सकता है.

एसपी डॉ. हरि बालाजी भी 72 किमी की दौड में लेंगे हिस्सा

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस ग्रीन रन में सबसे लंबी दूरी रहनेवाली 72 किमी की फुल मैराथॉन में खुद जिला पुलिस कप्तान डॉ. हरि बालाजी एन भी हिस्सा लेंगे. बता दें कि, इससे पहले पूर्व पुलिस अधिक्षक कृष्णप्रकाश विभिन्न तरह की क्रीडा स्पर्धाओें में हिस्सा लेने के साथ ही अपने मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों को शारीरिक तंदुरूस्ती के प्रति जागरूक रखा करते थे. वहीं अब लंबे समय बाद जिला पुलिस अधिक्षक के रूप में तैनात डॉ. हरि बालाजी एन मैराथॉन दौड में हिस्सा लेने जा रहे है. जिससे ग्रामीण पुलिस महकमे में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है. साथ ही पूर्व एसपी कृष्णप्रकाशवाले दिनों की याद भी ताजा हो गयी है.

ग्रामीण थाना क्षेत्रोें में भी होगी 7.2 किमी की दौड

ग्रामीण पुलिस विभाग से संलग्नित तहसील स्तर के ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्रोें में भी 24 जनवरी को तहसील स्तर पर 7.2 किमी की दूरीवाले ग्रीन रन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर संबंधित पुलिस थानों के अधिकारियों की देखरेख में इस स्पर्धा का नियोजन किया जायेगा. इसके तहत दर्यापुर, चांदूर बाजार, चांदूर रेल्वे, चिखलदरा, अचलपुर, अंजनगांव सूर्जी, तिवसा खोलापुर, धामणगांव रेल्वे, धारणी, नांदगांव खंडेश्वर, मोर्शी तथा वरूड पुलिस थानों की ओर से 24 जनवरी को 7.2 किमी की दूरीवाली ग्रीन रन आयोजीत होगी. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय द्वारा सभी संबंधित तहसीलवासियों से आवाहन किया गया है कि, वे बढ-चढकर इस दौड में हिस्सा ले.

Back to top button