जिला मतदान केंद्राध्यक्ष, अधिकारियों की नियुक्तियां
जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने पारित किए आदेश
अमरावती/दि.१० – अमरावती विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए जिले के मतदान केंद्राध्यक्ष व चुनाव अधिकारियों के नियुक्ति के आदेश जिला चुनाव अधिकारी शैलेश नवाल ने जारी किए है.
जिले के चुनाव केंद्रों के लिए २५ मतदान केंद्राध्यक्ष व ७५ चुनाव अधिकारियों की नियुक्तियां की गई है. इनमें चुनाव केंद्राध्यक्ष के रूप में तहसीलदार योगेश देशमुख, तहसीलदार माया माने, तहसीलदार विश्वनाथ घुगे, मदन जाधव, धीरज स्थूल, तहसीलदार नीता लबडे, गुटविकास अधिकारी जयंत बाबरे, नायब तहसीलदार ए.टी. नाडेकर, नायब तहसीलदार जी.जी. कडू, नायब तहसीलदार जीतेंद्र पाटिल, उपअभियंता पी.डी. सोलंके, के.ए.कवलकर सहित विविध विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं चुनाव अधिकारी के रूप में सत्यजीत थोरात, कैलास उमाले व मनोज धुर्वे, चेतन मोरे, फारूख खान, प्रवीण कावलकर, आर.के.गडेकर, ए.बी. राजगुरे, जी.आर.इंगले, अनंत पोटदुखे, परीक्षित गोस्वामी, राजेश मिरगे, अक्षय मांडवे, अनिल पोटे, ए.के. युसूफ, शंकर श्रीराव, परवेज पठाण, नीलेश उभाले, अर्जुन वांडे, गजानन दाते, नीलेश ढगे, सुनील रासेकर, राजेश चोरपगार, धीरज गुल्हाने, प्रकाश बढीए, पी.पी. राठोड, प्रकाश भामत, आर.एल.बाहेकर, पी.एल.वानखडे, पी.एन. वैद्य, आर.बी. शेंडे, एच.एस.गावंडे, एस.डी.ढोक, पी.बी.वानखडे, जगन्नाथ गिरी, वाय.के. चतुर, एम.वी. रोकडे, एस.वी. पांडे, डी.जी. गावनेर, पी.एस. धर्माले, बी.एस. तेलगोटे आदि विविध विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का समावेश है.