अमरावतीमुख्य समाचार

जिला कुश्ती टीम को मिला रजत पदक

महिला कुश्ती खिलाडी श्वेता सवई ने दिखाया दमखम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – वरिष्ठ समूह फ्री स्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन आगामी 10 से 13 नवंबर के बीच उत्तर प्रदेश के नंदिनी नगर में होने वाला है. इस स्पर्धा के लिए महाराष्ट्र टीम को चुना गया है.
मंगलवार को सातारा शहर के सातारा मेगा फुड पार्क प्रा.लि.सेंद्रीय कारखाने के पास चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया. इस चयन प्रक्रिया में अमरावती जिला कुश्ती टीम की महिला कुश्ती खिलाडी श्वेता संजय सवई ने 57 किलो वजन समूह में सहभाग लिया और इस मुकाबले में जिला कुश्ती टीम को रजत पदक दिलवाया.
बता दें कि श्वेता सवई दर्यापुर की रहने वाली है. उसके पिता किसान है. घर की स्थिति ठिकठाक नहीं होेने पर भी खेल और पढाई में श्वेता ने बेहतरीन कार्य किया है. खेल के क्षेत्र में श्वेता ने अनेक पुरस्कार व मेडल प्राप्त किये है. वरिष्ठ महिला राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा 2014, 2015, 2017, 2019 व 2021 में पांच बार राज्यस्तरीय मेडल के अलावा विशेष प्राविण्यता व खेलों इंडिया में भी सहभाग लिया. दर्यापुर तहसील कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिलीप चव्हाण व प्रा.संजय पवार के मार्गदर्शन में श्वेता कुश्ती की प्रैक्टीस कर रही है. श्वेता सवई की सफलता पर अमरावती जिला कुश्ती टीम के विलास इंगोले, जितेंद्रसिंह राजपूत, डॉ.मेघराज कोचर, प्रदीप मलिये, स्वप्नील वरुडकर, राजेश राजपूत, प्रफुल्ल खोपे, आकाश सोनोने, गजानन रामटेके, अतुल देशमुख, गणेश डोलस, पवन बुंदिले, मनोज नंदवंशी, शिवा बुंदिले, शफी नियाजी, शेख मुख्तार शेख सत्तार, आकाश सोनटक्के, रमेश रामेकर, रोहित धुराडे, प्रमोद झगेकर, इरफान पठान आदि ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button