मुख्य समाचारविदर्भ

मनसे में प्रवेश के लिए पैसे मांगने वाले दिवेकर की हत्या

नाशिक/दि.31 – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में प्रवेश करवाने के साथ ही अच्छा पद देने के लिए 15 हजार रुपए की मांग किए जाने के चलते तीन संदेहितों ने प्रवीण दिवेकर नामक मनसे पदाधिकारी की गला रेतकर हत्या कर दी. ऐसी जानकारी सामने आयी है. इस मामले में अपराध शाखा की यूनिट-1 के पथक ने तुषार पवार, चेतन देहाडे व एक नाबालिग को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है.
पता चला है कि, अपने घर में पार्टी करते समय दिवेकर ने मनसे में प्रवेश व अच्छा पद देने हेतु पैसों की मांग की थी. इसकी वजह से तुषार पवार का प्रवीण दिवेकर के साथ विवाद हुआ तथा तुषार पवार ने अपने दो साथिदारों के साथ मिलकर प्रवीण दिवेकर की हत्या कर दी. पश्चात पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच करते हुए आरोपियों को पकडा.

Back to top button