दिव्यांग, कुष्ठरोगी व मतिमंदों को अब मिलेगी 9 हजार की मदद
मनपा ने दिव्यांग लाभार्थियों की उम्र 55 की
-
वार्षिक मदद भी 3 हजार रुपए से बढाई
-
मनपा की आमसभा में हुई घोषणा
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 21 – अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले कुष्ठरोगी, मतिमंद व दिव्यांगों को पिछले वर्ष जनवरी 2020 से मनपा की ओर से सालाना 6 हजार रुपए की वार्षिक मदद निधि देने का निर्णय हुआ था. 3 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुष्ठरोग व मतिमंद बालक तथा 58 वर्ष से ज्यादा उम्र के दिव्यांगों को अब तक सालाना 6 हजार रुपए की मदद मनपा की ओर से की जा रही थी. पहले ही वर्ष में 750 लाभार्थियो ने मनपा की इस योजना का लाभ लिया है. कल मनपा की आमसभा में इस योजना का विस्तार करते हुए दिव्यांग लाभार्थी की उम्र जो पहले 58 थी, उसे कम कर अब 55 वर्ष की गई है और सहायता निधि की राशि जो पहले 6 हजार रुपए थी, उसे बढाकर 9 हजार रुपए कर दी है, इस तरह की जानकारी पर मनपा की आमसभा में सभागृह नेता तुषार भारतीय ने दी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जनवरी 2020 में ही मनपा क्षेत्र में रहने वाले 3 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुष्ठरोग व मतिमंद व्यक्ति तथा 58 वर्ष से ज्यादा उम्र के दिव्यांगों को वार्षिक आर्थिक मदद के तौर पर सालाना 6 हजार रुपए की मदद दी जा रही है. पहले ही वर्ष 750, कुष्ठरोग, मतिमंद व 58 वर्ष से ज्यादा उम्र के दिव्यांगों ने इसका लाभ लिया. अब दिव्यांग लाभार्थियों की उम्र कम कर वह 55 वर्ष कर दिये जाने से दूसरे वर्ष में इस योजना के लाभार्थी भी निश्चित रुप से बढेंगे, इस तरह का विश्वास सभागृह नेता तुषार भारतीय ने व्यक्त किया है.