अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग को मिला 56,660 व वैक्सीन का नया स्टॉक

 कोविशिल्ड के 48,500 व को-वैक्सीन के 8,160 डोज मिले

  •  जिले को मिली 10,100 कोविशिल्ड व 1000 को-वैक्सीन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – संभाग को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के कुल 56 हजार 660 डोज का स्टॉक प्राप्त हुआ है. जिसमें को-वैक्सीन के 8 हजार 160 तथा कोविशिल्ड वैक्सीन के 48 हजार 500 डोज का समावेश है. इस पूरे स्टॉक का जिलानिहाय वितरण शुक्रवार की सुबह किया गया. जिसके तहत अमरावती जिले को को-वैक्सीन के 1 हजार व कोविशिल्ड के 10 हजार 100 डोज की खेप उपलब्ध करायी गई है.
इसके अलावा अकोला जिले को 1 हजार 500 को-वैक्सीन, 12 हजार 100 कोविशिल्ड, यवतमाल को 2 हजार को-वैक्सीन, 11 हजार 800 कोविशिल्ड, बुलडाणा को 2 हजार 160 को-वैक्सीन, 2 हजार 200 कोविशिल्ड तथा वाशिम जिले को 1 हजार 500 को-वैक्सीन तथा 12 हजार 300 कोविशिल्ड के डोज उपलब्ध कराये गये है. कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का नया स्टॉक प्राप्त होने के चलते अमरावती जिले सहित समूचे संभाग में कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान अब एक बार फिर रफ्तार पकडेगा.

  • जिले में एक माह दौरान लगे 1 लाख से अधिक टीके

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत मई माह के दौरान अमरावती जिले में टीका लगवानेवाले लाभार्थियों की संख्या ने 4 लाख के स्तर को पार किया था, जो 10 जून को 5 लाख 12 हजार 162 पर जा पहुंची है. यानी एक माह के दौरान अमरावती जिले में 1 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ है. जिसमें 3 लाख 80 हजार 598 लाभार्थियों ने पहला टीका लगवाया है और इनमें से 1 लाख 31 हजार 564 लाभार्थियों द्वारा वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवाया जा चुका है. वहीं 10 जून को एक दिन के दौरान जिले के 71 टीकाकरण केंद्रों पर 5 हजार 393 टीके लगाये गये. जिसमें से 4 हजार 313 लाभार्थियों ने पहला व 1 हजार 80 लाभार्थियों ने दूसरा टीका लगवाया है. इसके अलावा समूचे संभाग में अब तक 19 लाख 36 हजार 689 टीके लगाये जा चुके है. जिसमें से 14 लाख 86 हजार 879 ने पहला टीका लगवाया है और इनमें से 4 लाख 49 हजार 810 लाभार्थियों द्वारा टीके का दूसरा डोज लगवा लिया गया है.

Related Articles

Back to top button