अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग को मिली 87 हजार कोविशिल्ड की खेप

जिले के हिस्से में आया 21 हजार वैक्सीन का स्टॉक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – अकोला स्थित विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को राज्य के स्वास्थ्य महकमे की ओर से गुरूवार 15 जुलाई को 87 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन की डोज उपलब्ध करायी गयी. जिसमें अमरावती जिले को 21 हजार कोविशिल्ड का स्टॉक उपलब्ध कराया गया.
वहीं जिलानिहाय वितरण के तहत अकोला को 12 हजार, बुलडाणा को 22 हजार, वाशिम को 10 हजार तथा यवतमाल जिले को 22 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन का स्टॉक वितरित किया गया.

  •  संभाग को अब तक 30 लाख से अधिक वैक्सीन प्राप्त

कोविशिल्ड की 23 लाख व को-वैक्सीन की 7 लाख डोज मिली
विगत 16 जनवरी से शुरू किये गये कोविड प्रतिबंधात्मक अभियान के तहत अमरावती संभाग को अब तक 30 लाख 5 हजार 920 कोविड प्रतिबंधात्मक टीके प्राप्त हो चुके है. जिनमें 23 लाख 7 हजार 350 कोविशिल्ड तथा 6 लाख 98 हजार 570 को-वैक्सीन के डोज का समावेश रहा. जिसके तहम अब तक अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 3 लाख 91 हजार 450 व को-वैक्सीन के 1 लाख 55 हजार 510, अकोला जिले को कोविशिल्ड के 3 लाख 91 हजार 450 व को-वैक्सीन के 94 हजार 950, बुलडाणा जिले को कोविशिल्ड के 5 लाख 24 हजार 60 व को-वैक्सीन के 22 हजार, वाशिम जिले को कोविशिल्ड के 2 लाख 54 हजार 720 व को-वैक्सीन के 1 लाख 66 हजार 20 तथा यवतमाल जिले को कोविशिल्ड के 5 लाख 70 हजार 190 व को-वैक्सीन के 1 लाख 17 हजार 930 डोज का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है. अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय के विभागीय लस भंडार के मुख्य औषध निर्माण अधिकारी प्रदीप पहाडे व औषध निर्माण अधिकारी राजेंद्र इंगले ने बताया कि, इस स्टॉक के जरिये समूचे संभाग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा युध्द स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया. जिसे नागरिकों की ओर से भी जबर्दस्त प्रतिसाद मिला. यहीं वजह रही कि, एक समय वैक्सीन की आपूर्ति भी कम पडने लगी. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध कराते हुए उसकी जिलानिहाय आपूर्ति की जा रही है, ताकि टीकाकरण का काम अबाधित रूप से चलता रहे.

Related Articles

Back to top button