अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग को अब तक मिली 26,92,070 वैक्सीन

  •  28 खेप में कोविशिल्ड के 21,34,460 डोज प्राप्त

  •  18 खेप में को-वैक्सीन के 5,57,610 डोज मिले

  •  अमरावती जिले को 5,34,360 वैक्सीन का स्टॉक मिला

  •  4,05,340 कोविशिल्ड व 1,28,930 को-वैक्सीन की खेप प्राप्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – कोविड प्रतिबंधात्मक महामारी से बचाव हेतु कोविशिल्ड व को-वैक्सीन जैसी प्रतिबंधात्मक दवाईयां उपलब्ध करायी जा रही है. जिसमें से अब तक अमरावती संभाग को कुल 26 लाख 92 हजार 70 प्रतिबंधात्मक डोज प्राप्त हो चुके है. इसमें से 28 खेप में कोविशिल्ड के 21 लाख 34 हजार 460 व 18 खेप में को-वैक्सीन के 5 लाख 57 हजार 610 वैक्सीन की खेप प्राप्त हो चुकी है. इसमें से कोविशिल्ड की चार खेप तथा को-वैक्सीन की एक खेप राज्य सरकार की ओर से प्राप्त हुई है. वहीं अन्य सभी प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की खेप केंद्र सरकार की ओर से मुहैय्या करायी गयी है.
इसके तहत अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 4 लाख 5 हजार 430 व को-वैक्सीन के 1 लाख 28 हजार 930, अकोला जिले को कोविशिल्ड के 2 लाख 61 हजार 350 व को-वैक्सीन के 77 हजार 90, बुलडाणा को कोविशिल्ड के 3 लाख 74 हजार 260 व को-वैक्सीन 1 लाख 29 हजार 140, वाशिम को कोविशिल्ड के 1 लाख 85 हजार 20 व को-वैक्सीन के 1 लाख 30 हजार 700, यवतमाल को कोविशिल्ड के 3 लाख 92 हजार 290 व को-वैक्सीन के 91 हजार 750 वैक्सीन की खेप प्राप्त हो चुकी है. इस लिहाज से अब तक अमरावती को कुल 5 लाख 34 हजार 360, अकोला को 3 लाख 38 हजार 140, बुलडाणा को 5 लाख 3 हजार 400, वाशिम को 3 लाख 15 हजार 720, यवतमाल को 4 लाख 84 हजार 40 वैक्सीन की खेप प्राप्त हो चुकी है..

Related Articles

Back to top button