प्रभाग क्र. 2 के रिहायशी क्षेत्रोें में बनायी जाने पुलिस चौकी
-
राकांपा शहर कार्याध्यक्ष प्रशांत धर्माले ने की मांग
-
सीपी डॉ. आरती सिंह को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – इन दिनों स्थानीय प्रभाग क्र. 2 अंतर्गत आनेवाले शेगांव, रहाटगांव चौक, देशमुख लॉन परिसर व अर्जून नगर परिसर में चोरी व सेंधमारी के साथ ही चेन स्नेचिंग की घटनाएं बडे पैमाने पर घटित हो रही है. इस प्रभाग का कुछ हिस्सा गाडगेनगर पुलिस थानांतर्गत आता है और कुछ हिस्सा नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. साथ ही इस प्रभाग में नई रिहायशी बस्तियों का विकास भी बडी तेजी से हो रहा है. ऐसे में इस परिसर में अपराधिक घटनाओं पर अंकूश लगाने हेतु अलग-अलग रिहायशी इलाकों में पुलिस चौकी बनायी जाये, ऐसी मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर कार्याध्यक्ष प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले द्वारा की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, इस इलाके में रिहायशी बस्तियां नई-नई रहने की वजह से यहां पर वातावरण काफी खुला हुआ है और सडकों पर भीडभाड अमूमन कम रहती है. ऐसे में परिसरवासी रोजाना सुबह सडकों पर मॉर्निंग वॉक करने निकलते है. जिनमें महिलाओं सहित बुजुर्ग नागरिकों का भी समावेश रहता है. जिन्हें असामाजिक तत्वों द्वारा लूटपाट का शिकार बनाया जाता है. इसी तरह इस परिसर में आये दिन चोरी व सेंधमारी की घटनाएं भी घटित होती है. अत: इस परिसर में जल्द से जल्द स्वतंत्र पुलिस चौकी बनायी जानी चाहिए.