संभाग को मिली 2.40 लाख डोज की भारी-भरकम खेप मिली
कोविशिल्ड के 2.17 लाख तथा को-वैक्सीन के 23,520 वैक्सीन का स्टॉक आया
-
जिले के हिस्से में आया 54,800 डोज का स्टॉक
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – इस समय यद्यपि कोविड की संक्रामक महामारी का असर काफी हद तक घट गया है. किंतु बावजूद इसके सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान को युध्दस्तर पर चलाया जा रहा है. जिसके तहत बडे पैमाने पर कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराते हुए पात्र लाभार्थियों को कोविड प्रतिबंधात्मक टीके लगाये जा रहे है. इसी के तहत गत रोज अकोला स्थित विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को राज्य के स्वास्थ्य महकमे की ओर से 2 लाख 40 हजार 520 कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की भारी-भरकम खेप उपलब्ध करायी गयी. जिसमें कोविशिल्ड के 2 लाख 17 हजार तथा को-वैक्सीन के 23 हजार 520 डोज का समावेश है. शुक्रवार को वैक्सीन का स्टॉक प्राप्त होते ही इसका जिलानिहाय वितरण किया गया. जिसके तहत अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 50 हजार तथा को-वैक्सीन के 4 हजार 800 ऐसे कुल 54 हजार 800 डोज प्रदान किये गये.
वहीं अकोला जिले को कोविशिल्ड के 40 हजार व को-वैक्सीन के 1 हजार 920, बुलडाणा जिले को कोविशिल्ड के 41 हजार व को-वैक्सीन के 6 हजार 880, वाशिम जिले को कोविशिल्ड के 23 हजार व को-वैक्सीन के 5 हजार 760 तथा यवतमाल जिले को कोविशिल्ड के 63 हजार व को-वैक्सीन के 4 हजार 160 डोज का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है.
-
भरपुर मात्रा में उपलब्ध है वैक्सीन का स्टॉक
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक की विभागीय औषध निर्माण कार्यशाला के औषध निर्माण अधिकारी राजेंद्र इंगले ने बताया कि, अब कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की आपूर्ति पूरी तरह से नियमित तौर पर चल रही है और वैक्सीन की किसी भी तरह से कोई किल्लत नहीं है. साथ ही अब दोनों वैक्सीन का नया स्टॉक मिल जाने की वजह से टीकाकरण संबंधी काम एक बार फिर रफ्तार पकडेगा.
-
जिले में अब तक लगे 14.27 लाख से अधिक टीके
संभाग में 55 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण
वहीं विगत 16 जनवरी से चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अमरावती जिले में अब तक 14 लाख 27 हजार 490 तथा समूचे संभाग में 55 लाख 3 हजार 864 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. साथ ही अब भी सैंकडों टीकाकरण केंद्रों पर रोजाना हजारों लाभार्थियों को टीका लगाये जाने का काम चल रहा है.
गत रोज जिले के 110 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 12 हजार 779 लोगों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगवायी. इसमें से 8 हजार 529 ने पहला तथा 4 हजार 250 नागरिकों ने दूसरा प्रतिबंधात्मक डोज लगवाया. अमरावती जिले में अब तक 10 लाख 14 हजार 337 ने पहला व 4 लाख 13 हजार 113 ने पहले डोज के बाद दूसरा डोज लगवा लिया है. वहीं संभाग के पांचों जिलोंं में गत रोज 518 टीकाकरण केंद्रों पर 43 हजार 69 लोगों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया. जिसमें 26 हजार 458 ने पहला तथा 16 हजार 611 ने दूसरा डोज प्राप्त किया. संभाग के पांचों जिलों में अब तक 39 लाख 6 हजार 382 लोगों ने पहला तथा 15 लाख 97 हजार 482 लोगों ने पहले के डोज के साथ ही दूसरा डोज लगवाया है.