अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग को मिली 2,08,680 वैक्सीन की खेप

1.89 लाख कोविशिल्ड व 19,680 को-वैक्सीन का स्टॉक आया

  • जिले के हिस्से में आया 52,800 वैक्सीन का स्टॉक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.31 – अकोला स्थित विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को राज्य के स्वास्थ्य महकमे की ओर से मंगलवार 31 अगस्त को 2 लाख 8 हजार 680 कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की डोज उपलब्ध करायी गयी. जिसमें कोविशिल्ड के 1 लाख 89 हजार तथा को-वैक्सीन के 19 हजार 680 डोज का समावेश है. मंगलवार की सुबह वैक्सीन का स्टॉक प्राप्त होते ही इसका जिलानिहाय वितरण किया गया. जिसके तहत अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 48 हजार तथा को-वैक्सीन के 4 हजार 800 ऐसे कुल 52 हजार 800 डोज प्रदान किये गये.
वहीं अकोला जिले को कोविशिल्ड के 31 हजार व को-वैक्सीन के 3 हजार 200, बुलडाणा जिले को कोविशिल्ड के 45 हजार व को-वैक्सीन के 4 हजार 640, वाशिम जिले को कोविशिल्ड के 18 हजार व को-वैक्सीन के 1 हजार 920 तथा यवतमाल जिले को कोविशिल्ड के 47 हजार व को-वैक्सीन के 5 हजार 120 डोज का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है.

 

rajendra-ingle-amravati-mandal

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय अंतर्गत कार्यरत विभागीय औषध निर्माण विभाग के औषध निर्माण अधिकारी राजेेंद्र इंगले ने बताया कि, विगत कुछ दिनों से स्वास्थ्य महकमे द्वारा बडे पैमाने पर कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसका सभी जिलों को उनकी जरूरत के हिसाब से वितरण किया जा रहा है और इस समय वैक्सीन के स्टॉक की कोई कमी नहीं है. साथ ही टीकाकरण अभियान भी बडे जोर-शोर से चलाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button