अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग को मिली 87,240 वैक्सीन की खेप

 65000 कोविशिल्ड व 22,240 को-वैक्सीन का स्टॉक आया

  • जिले के हिस्से में आया 20,300 वैक्सीन का स्टॉक

  • जिले को कोविशिल्ड के 15,500 व को-वैक्सीन के 4,800 डोज मिले

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – अकोला स्थित विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को राज्य के स्वास्थ्य महकमे की ओर से शनिवार 10 जुलाई को 87 हजार 240 कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की डोज उपलब्ध करायी गयी. जिसमें कोविशिल्ड के 65 हजार तथा को-वैक्सीन के 22 हजार 240 डोज का समावेश है. शनिवार की सुबह वैक्सीन का स्टॉक प्राप्त होते ही इसका जिलानिहाय वितरण किया गया. जिसके तहत अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 15 हजार 500 तथा को-वैक्सीन के 4 हजार 800 ऐसे कुल 20 हजार 300 डोज प्रदान किये गये.
वहीं अकोला जिले को कोविशिल्ड के 9 हजार व को-वैक्सीन के 2 हजार 400, बुलडाणा जिले को कोविशिल्ड के 17 हजार 800 व को-वैक्सीन के 6 हजार 40, वाशिम जिले को कोविशिल्ड के 7 हजार व को-वैक्सीन के 5 हजार 800 तथा यवतमाल जिले को कोविशिल्ड के 15 हजार 700 व को-वैक्सीन के 3 हजार 200 डोज का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि, विगत कुछ दिनों से वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से अमरावती जिले सहित समूचे संभाग में टीकाकरण की रफ्तार कुछ हद तक सुस्त हुई थी. किंतु अब दोनों वैक्सीन का नया स्टॉक मिल जाने की वजह से टीकाकरण संबंधी काम एक बार फिर रफ्तार पकडेगा.

  • संभाग को मिली वैक्सीन का जिलानिहाय वितरण

जिला         कोविशिल्ड     को-वैक्सीन    कुल
अमरावती     15,500          4,800         20,300
अकोला          9,000          2,400         11,400
यवतमाल      15,700         3,200         18,900
बुलडाणा        17,800         6,040         23,840
वाशिम            7,000         5,800         12,800
कुल             65,000      22,240        87,240

 

  • जिले में अब तक लगे 7.02 लाख टीके

5,28,713 ने पहला व 1,74,012 ने दूसरा डोज लगवाया
जिले में विगत 16 जनवरी से जारी कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 7 लाख 2 हजार 725 कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके है. इसके तहत 5 लाख 28 हजार 713 नागरिकों ने प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है और इनमें से 1 लाख 74 हजार 12 लाभार्थियों द्वारा दूसरा डोज भी लगवा लिया गया है.
वहीं संभाग के पांचों जिलों में अब तक 27 लाख 81 हजार 744 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. जिसके तहत 21 लाख 40 हजार 635 लोगों ने पहला तथा 6 लाख 41 हजार 109 लोगों ने पहले के डोज के साथ ही दूसरा डोज लगवाया है.

Related Articles

Back to top button