अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग को मिली 51500 कोविशिल्ड वैक्सीन की खेप

जिले के हिस्से में आया 15,600 वैक्सीन का स्टॉक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को कोविशिल्ड के 51 हजार 500 वैक्सीन की खेप सोमवार की शाम उपलब्ध करायी गयी है. जिसका विभागीय लसीकरण भंडार द्वारा जिलानिहाय वितरण करते हुए अमरावती जिले को सोमवार की सुबह 15 हजार 600 वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है. इस जरिये अमरावती जिले में कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया जाना शुरू किया जायेगा. इसके अलावा अकोला जिले को 3 हजार 900, बुलडाणा को 15 हजार 500, वाशिम को 1 हजार 500 तथा यवतमाल जिले को 15 हजार वैक्सीन की खेप दी गई है.
वहीं इससे पहले सोमवार की सुबह संभाग को को-वैक्सीन के 60 हजार 160 वैक्सीन की खेप उपलब्ध करायी गयी है. जिसका विभागीय लसीकरण भंडार द्वारा जिलानिहाय वितरण करते हुए अमरावती जिले को 13 हजार 720 वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध कराया गया था. इसके अलावा अकोला जिले को 6 हजार 780, बुलडाणा को 13 हजार 420, वाशिम को 15 हजार 420 तथा यवतमाल जिले को 10 हजार 820 वैक्सीन की खेप दी गई थी. ऐसे में अब समूचे संभाग में कोविशिल्ड व को-वैक्सीन की नई खेप उपलब्ध हो जाने के चलते वैक्सीनेशन अभियान दुबारा जोर पकडेगा.

संभाग के पांचों जिलों की जरूरत को देखते हुए स्वास्थ उपसंचालक कार्यालय द्वारा लगातार कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है और जैसे-जैसे हमें वैक्सीन की खेप मिल रही है, वैसे-वैसे उनका जिलानिहाय वितरण किया जा रहा है, ताकि टीकाकरण अभियान पूरी रफ्तार के साथ चले.
राजेंद्र इंगले
वरिष्ठ औषध निर्माण अधिकारी,
विभागीय लसीकरण भंडार, अकोला.

स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय की ओर से लगातार वैक्सीन की आपूर्ति सुचारू रखने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए स्वास्थ्य संचालक कार्यालय से लगातार संपर्क जारी है और वैक्सीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रभावी टीकाकरण के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है.
प्रदीप पहाडे,
मुख्य औषधी निर्माण अधिकारी,
स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय, अकोला.

Related Articles

Back to top button