कार दुर्घटना में मंडल अधिकारी की मौत, तीन जख्मी
दहेगांव शिवार के पास हुई दुर्घटना

वर्धा/दि.5 – तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे पुलिया से नीचे गिरने की घटना घटीत हुई. इसमें मंडल अधिकारी की घटनास्थल पर ही मोैत हो गई. जबकि कार में सवार 3 लोग जख्मी हो गए. यह दुर्घटना कल शुक्रवार रात 9.45 बजे के दौरान दहेगांव (गावंडे) शिवार के टर्निंग रास्ते पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार एमएच 05/एएस-5465 नंबर की कार में मंडल अधिकारी बाबाराव हिम्मत पांडे (56), सुनिल नारायण घोडे, सुयोग ओमप्रकाश कांबले व मोहम्मद शफी शेख युसूफ यह चारों वायफड से दहेगांव की ओर जा रहे थे.
तेज रफ्तार कार उषा दाते के खेत के पास के टर्निंग पर आयी तब चालक का अचानक वाहन पर से नियंत्रण हट गया. टर्निंग पर वाहन नियंत्रण में लाने का प्रयास शुुरु रहते समय ही कार सीधे नाले के पुलिया से नीचे गिर गई. इसमें मंडल अधिकारी बाबाराव पांडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा सुनील घोडे व सुयोग कांबले यह गंभीर जख्मी हो गए तथा मोहम्मद शफी शेख युसूफ यह मामुली जख्मी हुए हेै. दुर्घटना की खबर मिलते ही सावंगी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार लोगों को तत्काल अस्पताल रवाना किया.