दिव्यांग जयस्वाल दम्पत्ति को न्याय दिलाने 16 से आमरण अनशन
अपंग जनता दल ने की पत्रकार परिषद में घोषणा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – स्थानीय सिटी सेंटर में स्थित आर्यन ऑप्टीकल के संचालक संदीप जयस्वाल व उनकी दिव्यांग पत्नी के साथ नाहक मारपीट करनेवाले उद्यम मोटवानी, लाला मोटवानी, दिपक मोटवानी व साहिल मोटवानी के खिलाफ गाडगेनगर थाना पुलिस में कई गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज रहने के बावजूद जांच अधिकारी ने कोर्ट में किसी तरह के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये. जिसकी वजह से लालचंद मोटवानी को छोडकर अन्य तीन आरोपियोें को अदालत द्वारा जमानत दे दी गई. वहीं लालचंद मोटवानी को जमानत नहीं मिलने के बावजूद गाडगेनगर थाना पुलिस ने उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया है और वह दिव्यांग रहनेवाले जयस्वाल दम्पत्ति को आये दिन प्रताडित कर रहा है. ऐसे में दिव्यांग जयस्वाल दम्पत्ति को न्याय दिलाने हेतु अपंग जनता दल द्वारा आगामी 16 दिसंबर को अपरान्ह 12 बजे पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने आमरण अनशन करना शुरू किया जायेगा. इस आशय की घोषणा यहां बुलायी गयी पत्रकार परिषद में की गई है.
स्थानीय श्रमिक पत्रकार भवन में बुलायी गयी पत्रवार्ता में अपंग जनता दल की ओर से बताया गया कि, मोटवानी परिवार द्वारा दिव्यांग जयस्वाल दम्पत्ति के साथ की गई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को करीब दो से तीन बार निवेदन सौंपा जा चुका है. साथ ही जयस्वाल दम्पत्ति ने एक बार पुलिस आयुक्त कार्यालय में आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी थी. लेकिन इसके बावजूद भी इस मामले में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. ऐसे में अब अपंग जनता दल के प्रदेश महासचिव राजीक शाह तथा संदीप जयस्वाल आगामी 16 दिसंबर से पुलिस आयुक्तालय के समक्ष अनशन शुरू करने जा रहे है. इस पत्रकार परिषद में वरिष्ठ दिव्यांग सेवक सुधाकर काले, अपंग जनता दल के प्रदेशाध्यक्ष राजीक शाह, जिलाध्यक्ष मयूर मेश्राम सहित संदीप जयस्वाल व किशोर मानेकर उपस्थित थे.