अमरावतीमुख्य समाचार

कोणार्क कालोनी में हुआ दीपावली मिलन उत्सव

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने दी सदिच्छा भेट

* कोविड योध्दाओं का किया सत्कार

अमरावती/दि.11- स्थानीय कोणार्क कालोनी में सामाजिक कार्यकर्ता धीरज बारबुध्दे की ओर से दीपावली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कोविड संक्रमण काल के दौरान उल्लेखनीय कार्य करनेवाले गणमान्यों का पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील के हाथों सत्कार किया गया. जिनमें गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोरमले व पीआई मस्करे, मजीप्रा अभियंता लेवरकर, महावितरण अभियंता कनाटे, डॉ. जयराज किटुकले, डॉ. विपीन टोंगले व डॉ. स्वाती टोंगले का समावेश था.
इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने सभी उपस्थितों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही कोविड योध्दाओं का भावपूर्ण सत्कार किया. इस आयोजन में कोणार्क कालोनी परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button