अमरावतीमुख्य समाचार

बीडीओ के टेबल पर किया गया दीया जलाओ आंदोलन

ग्रापं कर्मियों को दीपावली से पूर्व वेतन देने की मांग

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.१८ – तहसील के ग्रामपंचायत कर्मचारियों को बीते 10 महिनों से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते उनपर भुखमरी की नौबत आन पडी है. दीपावली से पूर्व वेतन दिया जाए, अन्यथा पंचायत समिति कार्यालय में दीपावली मनाने की चेतावनी देते हुए गुटविकास अधिकारी के टेबल पर दीप जलाकर अनुठा आंदोलन युवा सेना के पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में आज किया गया. इसके बाद एक निवेदन भी सौंपा गया.
बता दें कि, दीपावली त्यौहार के लिए 15 दिनों का अवधि बचा हुआ है, लेकिन तहसील के सैंकडों ग्रामपंचायत कर्मचारियों को बीते 10 महिनों से वेतन नहीं दिया गया है. जिसके चलते ग्रापं कर्मचारियों की दीपावली अंधेरे में गुजरने की प्रभाव संभावनाएं बढने से कर्मचारी चिंतीत नजर आ रहे हेै. ग्रामपंचायत कर्मचारी वसूली से लेकर सभी काम करते है, लेकिन ग्रामसेवक कर्मचारियों को वसूली नहीं होने की बात कहते हुए जानबुझकर वेतन नहीं दे रहे है. जिसके चलते युवा सेना के प्रकाश मारोटकर ने कर्मचारियों के साथ मिलकर गुटविकास अधिकारी कार्यालय में दस्तक दी. इस समय गुट विकास अधिकारी के टेबल दीप जलाकर दीपावली से पहले वेतन दिया जाए, अन्यथा पंचायत समिति कार्यालय में दीपावली मनाने की चेतावनी दी गई. निवेदन सौंपते समय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष अमोल मेटकर, हरिदास शेठे, तुलशिदास गोलंबे, शरद घटाले, अंकुश गंडोले, विनोद राउत, राजेश मेश्राम, सागर गोंडाणे, शुध्दोधन मोहोड, संजय खोपालकर आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button