साप्ताहिक बाजार में बनाए गए चबुतरों की उच्चस्तरीय जांच करें
पत्रपरिषद में नीलेश रोडे की मांग
मोर्शी/दि.८ – शहर के साप्ताहिक बाजार में बनाए गए चबुतरों के निर्माणकार्य में भी बड़े पैमाने पर घोटाला होने की संभावानाएं है. इसीलिए मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रोडे ने पत्रकार परिषद में उठायी है.
पत्र परिषद में नीलेश रोडे ने बताया कि शहर के साप्ताहिक बाजार में चबुतरे बनाने का ठेका ३ करोड २८ लाख रुपयों का है. उस समय मोर्शी नप में भाजपा की सत्ता थी. स्व. शीला अशोक रोड ने उस समय तत्कालीन नगराध्यक्ष थी. उन्होंने संबंधित बाजार में चबुतरे निर्माण के लिए पहला इस्टीमेट तैयार किया था. लेकिन नगर परिषद में चली खींचतान वाली राजनीति में तत्कालीन नगराध्यक्ष शीला रोडे का ब्रेन हैम्रेज से निधन हो गया. इसके बाद नप उपाध्यक्ष जीतेंद्र गेडाम ने कुछ अवधि के लिए नगराध्यक्ष पद की कमान संभाली व संबंधित कार्यो का दूसरा टेंडर निकाला गया. फिर सत्ता बदलने के बाद संबंधित बाजार के चबुतरों का ऑनलाईन पद्धति से तीसरा टेंडर निकाला गया है. इस टेंडर में काफी जटिल शर्तो को रखा गया है. जिससे संबंधित टेंडर को भरा नहीं गया व संबंधित बाजार चबुतरों का काम पूरी तरह से सांठगांठ कर संबंधित ठेकेदार को अतिरिक्त दिया गया व उसमें २२ दुकानों, कम्पाउंड व मांस मार्केट को कम कर दिया गया. इस मामले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. इसीलिए मामले की जांच निष्पक्ष व उच्च स्तरीय करने की मांच नीलेश रोडे ने की है.