किसी की चाकरी करना स्वीकार नहीं
प्रकाश आंबेडकर ने जारी किया वीडियो संदेश
* मविआ में शामिल होने को लेकर ले सकते है बडा निर्णय
मुंबई/दि.26 – वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने सोशल मीडिया के जरिए अपना एक वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि, उनके दादा यानि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने लाचारी के खिलाफ ही अपना संघर्ष व अभियान शुरु किया था. ऐसे में वे भी किसी के सामने लाचार होकर किसी की चाकरी करना स्वीकार नहीं कर सकते. किसी समविचारी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करते हुए उन्होंने कभी व्यक्तिगत हितों को आडे नहीं आने दिया. लेकिन अगर आंबेडकरी अभियान को लाचार करते हुए खत्म करने का प्रयास किया जाता है, तो वे उसे कदापि सहन भी नहीं करेंगे.
अपने इस वीडियो संदेश में प्रकाश आंबेडकर ने शाहू, फुले व आंबेडकरी विचारों पर विश्वास रखने वाले मतदाताओं से कहा कि, कई स्थानों पर वंचित बहुजन आघाडी चुनाव जीतने की स्थिति में है और इस समय आंबेडकरी विचारधारा का विचार ज्यादा महत्वपूर्ण है. ऐसे में वंचित बहुजन आघाडी द्वारा शाहू, फुले व आंबेडकरी विचारधारा को जीवित रखने हेतु अपना अगला निर्णय लेगी. जिसे शाहू, फुले व आंबेडकरी जनता का पूरा समर्थन भी मिलेगा, ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है.