बकाया 19.18 करोड़ वसूले जाने तक बिजली कनेक्शन न काटे
वंचित बहुजन आघाड़ी ने दी महावितरण को चेतावनी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – मनपा पर बकाया 19.18 करोड़ रुपए जब तक वसूले नहीं जाते, तब तक अमरावती शहरवासियों के बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाये अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी वंचित बहुजन आघाड़ी ने महावितरण के कार्यकारी अभियंता को निवेदन सौंपकर दी है.
निवेदन में बताया गया है कि शहर के नागरिक मौलिक सुविधाएं मिल सके, इसके लिये अलग-अलग टैक्स का भुगतान करते हैं. नागरिकों व्दारा दिये जाने वाले टैक्स के माध्यम से ही नागरिकों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है. जिला परिषद हो या मनपा दोनों को भ्रष्टाचार की दीमक लगी है. जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है.मनपा पर महावितरण का तकरीबन 19.18 करोड़ रुपए बकाया है. जिसकी वसूली सबसे पहले महावितरण ने करनी चाहिए. पश्चात ही आम नागरिकों की बिजली कटौती करनी चाहिए.महावितरण ने लोडशेडिंग के नाम पर रोजाना शहर के अलग- अलग हिस्सों की बिजली गुल करने का सिलसिला आरंभ किया है. जिससे बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ी है. लोडशेडिंग की समस्या को दूर किया जाये, अन्यथा महावितरण के खिलाफ वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
निवेदन देते समय वंचित बहुजन आघाड़ी के दीपक मेटांगे, सुरेश तायडे, सतीश मेश्राम, रुपेश कुत्तरमारे,संदीप मालाधरे, किरण गुडधे, यश सिरसाट, शीतल गजभिये, वर्षा आकोडे, सचिन मोटघरे, रितेश बोरकर, संघर्ष फुले, सनी गोंडाणे आदि उपस्थित थे.