महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जुए को प्रोत्साहित ना करें तेंडुलकर

विधायक बच्चू कडू ने लिखा सचिन के नाम खुला पत्र

मुंबई दि.15 – पूरी दुनिया में क्रिकेट का भगवान कहे जाते पूर्व सांसद व भारतरत्न सचिन तेंडुलकर के नाम अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू ने एक खुला पत्र लिखते हुए कहा है कि, सचिन तेंडुलकर ने ऑनलाइन जुए व सट्टे को प्रोत्साहन देने वाले किसी भी तरह के गेम या एप का विज्ञापन नहीं करना चाहिए. साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने भी इस तरह के विज्ञापनों पर तुरंत पाबंदी लगानी चाहिए. ताकि युवाओं को ऑनलाइन सट्टे का आदी होने से बचाया जा सके.
विधायक बच्चू कडू ने अपने पत्र में कहा है कि, सचिन तेंडुलकर के पूरी दुनिया में लाखों-करोडों प्रशंसक है और उन्हें देश का सर्वोच्च नागरी अलंकरण भारतरत्न प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया है. ऐसा व्यक्ति यदि ऑनलाइन जुआ व सट्टा चलाने वाले गेम अथवा एप तथा विज्ञापन करता है, तो यह किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है. सचिन तेंडुलकर जैसे व्यक्ति द्बारा किए जाने वाले विज्ञापन का परिणाम सभी आयु वर्ग के लोगों पर पडता है और ऐसे विज्ञापन पर भरोसा रखते हुए कई लोग ऑनलाइन जुए व सट्टे के मकडजाल में फंस जाते है. जिसकी वजह से कई लोगों का पारिवारिक जीवन बर्बाद हो जाता है. ऐसी कई शिकायतें विगत कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही है. ऐसे में सचिन तेंडुलकर जैसे व्यक्ति से उनका निवेदन रहेगा कि, वे पेटीएम फस्ट जैसी ऑनलाइन सट्टे को बढावा देने वाले एप व गेम का विज्ञापन न करें, इसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, पेटीएम फस्ट गेम नामक ऑनलाइन जुए पर देश को आंध्रप्रदेश, आसाम, नागालैंड, सिक्कीम, अरुणालय प्रदेश, ओडिसा व तेलंगना इन 8 राज्यों में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. ठीक इसी तरह महाराष्ट्र सरकार सहित अन्य सभी राज्यों के सरकारों में इस ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए, ताकि अगली पीढी को बर्बाद होने से बचाया जा सके.

Related Articles

Back to top button