मुख्य समाचारविदर्भ

हिम्मत नहीं हारना

राज ठाकरे की सलाह

* नागपुर में मनसे की सभा
नागपुर/ दि.23 – एक समय विदर्भ कांग्रेस का गढ था. आज भाजपा का गढ बन गया है. प्रत्येक राजनीतिक दल ऐसे दौर से गुजरता है. कुछ समय बाद सत्तांतर होते रहता है. पार्टी खडी करने बडी मेहनत करनी पडती है. मनसे के हिस्से में भी यश और अपयश आये हैं. पर हम निराश नहीं हुए. न हाेंंगे. इन शब्दों में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढाया. वे एक दिवसीय दौरे पर नागपुर पधारे हैं.
यहां वसंतराव देशपांडे सभागार में आयोजित सभा में राज ठाकरे के हस्ते विदर्भ के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए. उस समय वे बोल रहे थे. फिर ठाकरे ने कहा कि, किसी भी पराजय से निराश नहीं होना, किंतु डटे रहना. सफलता अवश्य मिलेगी. ठाकरे ने कहा कि, पिछली बार वे विदर्भ दौरे पर आये, तो मनसे को आदमी नहीं मिल रहे, इस आशय की खबरे फैलाई गई थी. अब उन लोगों को बताना है. इसलिए पदाधिकारियों को आज नियुक्ति पत्र दिये जा रहे है. राज ठाकरे ने कहा कि, जो हम पर हंस रहे है, उन्हें हंसने दे. हमारे शाखाध्यक्ष को देखकर ‘यह लडके क्या करेंगे’ ऐसा भी कुछ लोग कह सकते है. किंतु भरोसा रखो. एक दिन यही लडके उन लोगों पर भारी पडेंगे. राज ठाकरे ने कहा कि, अपने पद की जिम्मेदारी को देखे, कभी दूसरे पदाधिकारी को तुच्छ न माने.
* सीएम से मुलाकात
मनसे का कार्यक्रम निपटाकर राज ठाकरे विधानभवन पहुंचे. उनके अचानक विधानभवन में आने से कई लोग चकरा गए थे. राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री शिंदे के कक्ष में जाकर उनसे भेंट की. इस समय विधायक राजू पाटील, महासचिव संदीप देशपांडे, अविनाश अभ्यंकर भी उनके साथ थे. गत कुछ माह से राज ठाकरे ओर शिंदे के बीच संबंधि बढ गए है.

धीरज तायडे अमरावती, बान्ते बडनेरा अध्यक्ष
मनसे की नई शहर कार्यकारिणी घोषित की गई. शहर अध्यक्ष अमरावती के रुप में धीरज तायडे और बडनेरा शहर अध्यक्ष पद पर गौरव बान्ते की नियुक्ति राज ठाकरे के हस्ते की गई. दोनों को ठाकरे ने नियुक्ति पत्र प्रदान किये.

Back to top button