महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मराठा समाज को भटकाओं मत, अन्यथा आश्वासन की क्लीप करेंगे वायरल

मनोज जरांगे ने मंत्री गिरीश महाजन को दी चेतावनी

जालना दि. 4 विगत कुछ दिनों से राज्य में मराठा आरक्षण को लेकर राजनीति तपी हुई है. इसी बीच मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि मराठा समाज को सीधे तौर पर आरक्षण देना संभव नहीं है. बल्कि जिनके दस्तावेज व अभिलेख मिलेंगे. केवल उन्हें ही कुणबी प्रमाणपत्र देकर आरक्षण दिया जायेगा. जिस पर पलटवार करते हुए मराठा आंदोलक मनोज जरांगे ने कहा कि गिरीश महाजन ने गलत बयान देते हुए मराठा समाज की दिशाभूल नहीं करनी चाहिए अन्यथा हम उनके द्बारा दिए गये आश्वासन की क्लीप पूरे राज्य में वायरल करेंगे.
फिलहाल खांदेश के दौरे पर रहनेवाले मनोज जरांगे ने यह भी कहा कि वे आगामी 17 दिसंबर को जालना के अंतरवाली सराटी गांव में एक बैठक लेने जा रहे है. जिसमें समूचे राज्य में मराठा समाज बंधु इकट्ठा होंगे. साथ ही मराठा आंदोलकों पर दर्ज मामले अब तक पीछे नहीं लिए गए और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. यदि इसे तत्काल नहीं रोका जाता है तो यह राज्य सरकार के लिए काफी भारी पडेगा, ऐसी चेतावनी भी मनोज जरांगे द्बारा दी गई है.

 

*

 

Related Articles

Back to top button