अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

सरकारी पैसे से न लगाएं पुतले

गडकरी की राय

नागपुर/दि.19- सरस्वती के मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाए जाने से नई पीढी को निश्चित ही प्रेरणा मिलेगी. यह प्रतिमा जन सहयोग से बनने की बात सराहनीय है. मेरी तो राय है कि, सरकारी पैसे से पुतले लगाने ही नहीं चाहिए. लोगों को फुकट की बातों का महत्व नहीं रहता. आर्थिक योगदान देने पर ही अहमियत पता चलती है. यह बात देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कही. वे नागपुर विश्वविद्यालय के महाराजबाग चौक परिसर में शिवाजी महाराज की सिहानारुढ प्रतिमा का भूमिपूजन कर रहे थे. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Back to top button