गुलाबी नोट दानपेटी में न डालें
नगर/दि.20- रिजर्व बैंक व्दारा 1 अक्तूबर से 2 हजार मूल्यवर्ग के नोट चलन से हटा लेने की घोषणा पश्चात देशभर मेें थोडी बहुत नोटबंदी जैसी हलचल मची है. इस बीच यहां से शिर्डी साई बाबा संस्थान ने भक्तों से 2 हजार रुपए के नोट दानपेटी में न डालने की विनती की है. यह भी कहा है कि, संस्थान की तिजोरी में करोडों के पुराने नोट वैसे ही पडे है. बकायदा जानकारी भी दी कि 500 और 1000 के लगभग 3 करोड के नोट पडे है. नोटबंदी हुए 7 वर्ष के बावजूद अब भी दानपेटी में ऐसे नोटों की आवक कायम है. पेटी के पैसे की गिनती करते समय हर बार ऐसे नोट मिलते है जिससे संस्थान का सिरदर्द बढता है.
* राज ठाकरे ने की आलोचना
उधर मनसे नेता राज ठाकरे ने 2 हजार के नोट बंद करने की घोषणा को गलत बताया. ठाकरेे ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर टार्गेट किया. उन्होंने कहा कि, विशेषज्ञों से चर्चा कर नोटबंदी का फैसला करते तो, 2 हजार मूल्यवर्ग के नोट बंद करने की नौबत न आती. कभी नोट जारी करना, कभी बंद करना. ऐसे से सरकार चलती है क्या? यह सवाल भी उठाया. राज ने कहा कि, उन्होंने उस समय भी कहा था कि यह छोडपकड का उदाहरण है. एटीएम का साइज भी नहीं चेक किया गया था.