-
अन्यथा शराब विक्री का लायसंस होगा खारिज
अमरावती/ प्रतिनिधदि. 24 – राज्य उत्पादन शुल्क की अमरावती विभाग अधीक्षक स्नेहा सराफ ने सभी देशी-विदेशी थोक व फुटकर विक्री लायसंस धारकों के नाम पत्र जारी करते हुए कहा है कि इन दिनों पड़ोसी जिले वर्धा में कई शराब विक्रेताओं द्वारा चोरी-छिपे तरीके से शराब भेजी जा रही है, ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. जबकि वर्धा जिले में शराबबंदी लागू है. अत: किसी भी लायसंसधारक द्वारा वहां पर शराब ना भेजी जाये. इसके बावजूद यदि किसी लायसंसधारक द्वारा ऐसा किया जाता है, तो आबकारी विभाग द्वारा संबंधित व्यक्ति का शराबबिक्री लायसंस खारीज कर दिया जायेगा. साथ ही संबंधितों के खिलाफ कड़ी फौजदारी कार्रवाई भी की जायेगी. आबकारी अधीक्षक द्वारा यह पत्र सभी शराबविक्री लायसंस धारकों के साथ ही विभाग के दुय्यम निरीक्षकों को भी भेजा गया है और उन्हें ऐसे मामलों पर ध्यान देने का निर्देश देते हुए आदेश का उल्लंघन करने पर तुरंत कार्रवाई करने हेतु कहा गया है.