अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड डेथ सर्टिफिकेट के लिए डॉक्टर ने मांगे पैसे!

  •  मृतक मरीज के साढूभाई ने मनपा पहुंचकर लगाया आरोप

  •  एमआयडीसी रोड स्थित निजी कोविड अस्पताल का है मामला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – गुरूवार की दोपहर स्थानीय मनपा कार्यालय में उस समय हंगामा मच गया, जब एक व्यक्ति ने मनपा के स्वास्थ्य अधिकारियों सहित मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले से मुलाकात कर उन्हें बताया कि, उसके गजानन विखे नामक साढूभाई की शहर के एक निजी कोविड अस्पताल में मौत हो गयी है और उस अस्पताल के डॉक्टर द्वारा कोविड संक्रमण से हुई मृत्यु का प्रमाणपत्र मांगने हेतु उससे भारी भरकम राशि मांगी गई है. पश्चात बबलू शेखावत व विलास इंगोले सहित मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजूरकर ने संबंधित अस्पताल से संपर्क करने के साथ ही मनपा के जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र विभाग से इस व्यक्ति को उसके साढूभाई की मृत्यु का प्रमाणपत्र दिलवाया.
दैनिक अमरावती मंडल के पास एमआयडीसी रोड स्थित उस निजी कोविड अस्पताल सहित कोविड मृत्यु प्रमाणपत्र हेतु पैसा मांगनेवाले डॉक्टर का नाम भी है, जो हमने अपने स्तर पर पडताल करते हुए हासिल किया है. हमने इस जानकारी की पुष्टि हेतु संबंधित डॉक्टर से जब फोन पर संपर्क किया, तो उस डॉक्टर ने कहा कि, फिलहाल वे गंभीर स्थितिवाले एक मरीज के साथ व्यस्त है और थोडी देर बाद बात करेंगे. काफी समय पश्चात जब उन डॉक्टर साहब को अनेकों बार फोन लगाया गया, तो उनका मोबाईल स्वीच ऑफ आ रहा था. जिसका सीधा मतलब है कि, ‘उन’ डॉक्टर साहब को यह पता चल गया था कि, उनका कारनामा अब मीडिया तक पहुंच चुका है. हम इस मामले की अब भी आगे पडताल कर रहे है और यदि संबंधित डॉक्टर द्वारा खुद होकर अपना पक्ष नहीं रखा गया और मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई, तो दैनिक अमरावती मंडल द्वारा कल संबंधित डॉक्टर के नाम सहित उनका कारनामा प्रकाशित किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button