अकोला /दि.12– स्थानीय जवाहर नगर परिसर के एक अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ. गजानन सुरेश कुलकर्णी (40) ने अपनी बीमारी से तंग आकर अपने हाथ व गले पर चाकू से वार करते हुए खुदकुशी कर ली.
जानकारी के मुताबिक बीएचएमएस डॉक्टर रहने वाले गजानन कुलकर्णी एक कोचिंग क्लास में ‘नीट’ के विद्यार्थियों को पढाने का काम करते थे. मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर गुस्सा होते हुए डॉ. कुलकर्णी किसी को कुछ बताए बिना अपने घर से निकलकर कहीं चले गए थे. जो बुधवार की सुबह घर पर वापिस लौटे. इस समय घर पर उनकी पत्नी और बेटा थे. घर पर लौटने के बाद डॉ. कुलकर्णी ने खुद को शौचालय में बंद कर दिया और वहां पर खुद पर चाकू से कई वार किए. इस समय तक उनकी पत्नी ने पडोसियों से मदद मांगी, तो शौचालय का दरवाजा तोडा गया. जहां डॉ. कुलकर्णी लहुलूहान अवस्था में पडे दिखाई दिए. पश्चात इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा. परंतु इस समय तक डॉ. कुलकर्णी की मौत हो चुकी थी. जिसके चलते पुलिस ने पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार भिजवाया. सिविल लाइन पुलिस ने आकस्मित मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.