महाराष्ट्रमुख्य समाचार

बस की टक्कर में घायल डॉक्टर की मौत

सातारा /दि.6- समिपस्थ कराड शहर के भेदा चौक में रापनि बस द्बारा मारी गई टक्कर के चलते दुपहिया पर सवार डॉ. चंद्रशेखर औंधकर (67) की मौत हो गई. डॉ. औंधकर को कराड शहर में ख्यातनाम बालरोग विशेषज्ञ के तौर पर जाना जाता था. जिन्हें सडक हादसे में गंभीर रुप से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह हादसा आषाढी एकादशी वाले दिन हुआ था.

Back to top button